नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। स्थानीय बस डिपो का कायाकल्प किए जाने के लिए शासन से सवा दो करोड़ रु पए की योजना पर स्वीकृति के उपरांत एक करोड़ रु पए की पहली किस्त अवमुक्त की गई है। डिपो में मरम्मत व निर्माण के काम का जिम्मा उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड को सौंपा गया है। आने वाले दिनों में डिपो की रंगत बदल जाएगी। क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने शाहगंज डिपों के निर्माण के लिए परिवहन विभाग के मंत्री दयाशंकर सिंह से बात की थी। जिस पर डिपो के उच्चीकरण, चहरदीवारी आदि के निर्माण में 2.25 करोड़ खर्च का आंकलन किया गया। रिपोर्ट की स्वीकृति शासन से मिली और अब पहली किस्त के रु पए एक करोड़ अवमुक्त किया जा रहा है। जिसकी जानकारी पत्र के माध्यम से विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन केपी सिंह ने परिवहन आयुक्त को दी है।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ