प्रयागराज: एसीसी ने जीता चैलेंजर कप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। एसीसी ने चैलेंजर कप थर्टी प्लस टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में चंद्रकला यूनिवर्सल को 29 रन से हराया। दौलत हुसैन मैदान पर एसीसी ने 202 रन (आरिज अल्वी 41, सुशील 34, रिशद खान 32, सैफ अहमद 27, हर्ष द्विवेदी तीन व अजय यादव दो विकेट) बनाए। जवाब में चंद्रकला यूनिवर्सल की टीम 173 रन (विपिन पाल 37, गौरव पाठक 37, जनमेजय 29, सूफियान तीन एवं दानिश अली, आरिज व कलीम अख्तर दो-दो विकेट) ही बना सकी। मुख्य अतिथि चौधरी सईद अहमद ने पुरस्कार बांटे।