हर समस्या का हर संभव निदान किया जाएगा: केशव प्रसाद मौर्य | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कैम्प कार्यालय पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने भेंटकर कुछ समस्याएं बताई और कुछ महत्त्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उपमुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि नियमानुसार हर समस्या का हर सम्भव निदान किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन फेस-2 तहत जनपद कानपुर देहात के प्रधानों के डोंगल के कथित दुरूपयोग  सम्बन्धी प्रकरण को रखा और भी कुछ मांगे रखी। सभी मांगों पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया जाएगा और हर सम्भव समाधान किया जाएगा। लक्ष्य बुन्देलखण्ड जन सेवा समिति ने भी हमीरपुर के विकासखंड मौदहा की ग्राम पंचायत गढ़ा में मनरेगा योजना के सम्बन्ध में शिकायत की, इस प्रकरण की जांच कराए जाने के निर्देश उप मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए। 

उपमुख्यमंत्री ने की ग्राम प्रधानों से ये अपील

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने प्रधानों से अपील की कि वह गांवों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधान गांवों के चहुंमुखी और बहुमुखी विकास के लिए संचालित योजनाओं पर नजर भी रखें और स्थानीय आवश्यकताओं और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने गांवों के समग्र विकास की ठोस और प्रभावी कार्ययोजना बनाएं। उसका क्रियान्वयन भी आपसी समन्वय व तारतम्य बनाकर करें। उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि गांवों के विकास से ही प्रदेश और देश का विकास होगा। उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकास खंड की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही ग्राम चौपालों के आयोजन में भी सक्रिय रूप से सहभागिता करें और जनप्रतिनिधि होने के नाते भी अपना सामाजिक योगदान दें।


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन




*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*Mount Literaa Zee School | Great School. Great Future Jaunpur | Learning Today for A Better Tomorrow | Admissions Open 2023-24 NURSERY to GRADE XII | 7311171181, 82, 83, 87 | mlzs.jaunpur@mountlitera.com | www.mlzsjaunpur.com | Facebook : Mount Litera Zee School Jaunpur | Instagram : mountlierazeeschool_jaunpur | Jaunpur-Prayagraj Highway, Fatehganj, Jaunpur - 222132 | NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ