जौनपुर: देश की दशा-दिशा बदलने की जिम्मेदारी युवाओं पर:श्याम सिंह | #NayaSaveraNetwork
![]() |
सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज में जुटे शिविरार्थी व अन्य। |
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। श्री राम जानकी इंटर कॉलेज सरोखनपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर के तत्वावधान में चल रहे विशेष साप्ताहिक शिविर के चतुर्थ दिवस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की राह योग प्रशिक्षक अखिलेश योगी द्वारा दिखाया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में बौद्धिक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी दिलीप जायसवाल तथा अतिथि नवीन ने शिविरार्थियों को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि आज समाज की दशा और दिशा बदलने की जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर हैं युवा ही देश को आगे ले जा सकते हैं समाज में व्यापक बदलाव कर सकते हैं। युवाओं को अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। इसके पूर्व शिविरार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया जिसके पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। डॉ पवन कुमार सिंह ने आभार ज्ञापन तथा संचालन डॉक्टर जोरावर सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मुमताज अहमद अंसारी ,सुश्री तमन्ना नाज, राजुल सिंह, राघवेंद्र सिंह, डॉ हरीशचंद्र, विजय प्रकाश, राकेश पाल, शैलेश वि·ाकर्मा, बृजमोहन गुप्ता, स्वतंत्र उपाध्याय, अनुराग पाल, शुभम पांडे, धीरज आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |