जौनपुर: पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने पर दिया बल | #NayaSaveraNetwork
![]() |
शांति समिति की बैठक में भाग लेते अधिकारीगण। |
नया सवेरा नेटवर्क
कोतवाली में शान्ति समिति की हुई बैठक
केराकत जौनपुर। उप जिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने कहा कि शबे बारात व होली पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में लोगों मनाने पर विशेष बल देते हुए कि कोई ऐसा कार्य न करें जिससे समाज के किसी वर्ग की भावना आहत हो। सोमवार को स्थानीय कोतवाली में आयोजित शान्ति समिति की बैठक में वह बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई शिकायत अथवा गड़बड़ी मिलती है तो तत्काल मुझे व सीओ के साथ स्थानीय पुलिस को सूचना दें। उन्होंने वि·ाास दिलाया कि प्रशासन द्वारा सभी पर्व को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी जरूरी कदम उठाए गये हैं। किसी को कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जायेगी। क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने कहा कि होली मनाते समय यह पूरा ध्यान रखना होगा कि किसी को किसी तरह परेशानी न हो। प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि सदियों से हर पर्व को मिलजुल कर मनाने की जो परंपरा चली आ रही है और भाईचारा व कौमी एकता की जो मिसाल कायम है उसे बरकरार रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके कन्नौजिया, ईओ नगर पंचायत संदीप कुमार, बहादुर अली खान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विजय गुप्ता, डॉ.आदिल, व्यापारी नेता प्रदीप कुमार पिंकू, कृष्ण कुमार जायसवाल व कई ग्रामों के प्रधान, पूर्व सभासद तथा व्यापारी आदि उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |