नया सवेरा नेटवर्क
पीड़ित महिला की गुहार पर कोर्ट ने मामले का लिया संज्ञान
रामनगर जौनपुर। फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने के मामले में नेवढि़या पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक अज्ञात महिला समेत चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी व कूटरचित दस्तावेज तैयार करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। नेवढि़या थाना क्षेत्र के करमौवा गांव निवासी हीरामनी देवी पत्नी स्वर्गीय ओम नारायण पाण्डेय की कीमती जमीन उनके देवर के पुत्र व पौत्र श्रीप्रकाश पाण्डेय व कृष्ण कुमार पाण्डेय ने पीडि़त महिला को वोटर कार्ड व घर के कागजात एवम फोटो तथा अन्य दस्तावेज लेकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के बहाने हिमताज धर्मशाला नेवढ़यिा बाजार ले जाकर हीरामनी देवी के नाम से फर्जी आधार कार्ड पैन कार्ड व वोटर कार्ड पर दूसरे अज्ञात महिला का फोटो लगाकर तैयार करा करके वाराणसी के डी.सी.वी. बैक शाखा हरहुआ बाजार में फर्जी बचत खाता संख्या 35111100001540 खुलवा लिए, पीडि़ता हीरामनि पाण्डेय की उनके हिस्सा की कीमती जमीन आराजी नंबर 480 ड रकबा 2.28 हेक्टेयर ग्राम गनेशपुर शिवपुर वाराणसी का जमीन 1/3 भाग अभिषेक कुमार सिंह पुत्र यशवंत सिंह ग्राम उस्मानपुर थाना चुनार जिला मिर्जापुर को अज्ञात फर्जी औरत के माध्यम से नोटीरियल एग्रीमेंट करवाकर डी.सी.बी. बैंक हरहुआ वाराणसी के फर्जी खाता में रु पया जमा करवाकर अपने खाता में ट्रांसफर करवा लिए, जैसे ही घटना की जानकारी पीडि़त महिला के पुत्र राजेश कुमार पाण्डेय को हुआ तो पूरी घटना का पता करके कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्थानीय थाना व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर न्यायालय ने थाना प्रभारी को एफआईआर दर्ज करके विवेचना करने का आदेश दिया। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक नेवढि़या विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर श्रीप्रकाश पाण्डेय पुत्र कृष्ण कुमार पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय पुत्र रामनारायण पाण्डेय, अरु ण कुमार सिंह पुत्र यशवंत सिंह व एक अज्ञात महिला सहित चार लोगों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ