![]() |
राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में योग करतीं छात्राएं। |
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में सामाजिक समरसता, समाज सेवा के साथ- साथ राष्ट्रीयता की भावना जागृत तो होती ही है ,साथ ही एक अनुशासित होने का भी सीख मिलता है। डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर को संबोधित करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जेपी पाठक ने उक्त उदगार व्यक्त किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजीत कुमार मिश्र ने सात दिवसीय शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा के साथ उसके महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रतिभागियों से अच्छा प्रदशर््ान कर एक उदाहरण प्रस्तुत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस शिविर में स्वच्छता, पर्यावरण, राष्ट्रीयता, सामाजिक कार्य व अनुशासन के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के साथ स्वस्थ जीवन व निरोग रहने हेतु प्रत्येक दिन योग कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित किया गया है। इस अवसर पर डॉ. सर्वोदय भट्टाचार्य, मनोज राय, वीरेंद्र यादव, कृपाशंकर यादव, संजय कुमार मौर्य,मंगला यादव, अजीत यादव सहित सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित रहे। ग्राम गद्दीपुर में सभी छात्र छात्राओं ने स्वच्छता कार्य कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
0 टिप्पणियाँ