कुर्ला के बैल बाजार में लगी आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। कुर्ला के बैल बाजार में मंगलवार की शाम आग लग गई । आग की इस घटना में कई दुकानें जलकर खाक हो गई। आग की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 5 गाडियां घटना स्थल पर पहुंची थी। आग को फैलता देख और अधिक दमकल गाड़ियों को घटना स्थल पर बुलाना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार कुर्ला के बैल बाजार स्थित माथुरादास वासनजी रोड पर कोका कोला कंपाउंड में आल इंडिया गैस फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक मटेरियल रेफ्रिजरेटर सहित अन्य सामानों में अचानक आग लग गई। गैस फैक्ट्री में आग लगने से आग के फैलने के आशंका बनी हुई थी।
आग अपना रौद्र रूप दिखाती इसके पहले ही दमकल विभाग ने आग को फैलने की संभावना को देखते हुए दो नंबर की आग घोषित कर दमकल विभाग की और अधिक गाडियां घटना स्थल पर बुलाई गई। आग पर दमकल जवानों ने तत्काल काबू पाया ।
जिससे आग अधिक फैल नही पाई और आग पर काबू पाया जा सका।आग 4 बजकर 15 मिनट पर लगी थी और आग पर लगभग 6 बजे तक पूरी तरह काबू पाया का सका । आग से कई दुकानें जरूर जलकर खाक हुई लेकिन कोई जीवित हानि नहीं हुई। मुंबई में होली का फगुआ के बीच कई अप्रिय घटनाओं का दौर बना रहा लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं घटी यह अच्छा रहा ।