नया सवेरा नेटवर्क
एफएलएम के तहत 262 शिक्षक हो रहे दक्ष
मछलीशहर जौनपुर। कोविड के समय बच्चो के शैक्षिक स्तर में आई कमी को दूर करने के लिए निपुण मिशन के तहत कक्षा तीन तक के बच्चो को निपुण बनाने का कार्य चल रहा है। इस एफएलएम प्रशिक्षण से कक्षा चार और पांच के बच्चो को बेसिक स्तर से एडवांस स्तर तक पहुंचाना सभी प्रशिक्षित शिक्षक का दायित्व है। उक्त बाते बीआरसी पर चल रहे दो दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी बसंत कुमार शुक्ला ने बुधवार को कहा। प्रशिक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कक्षा चार और पांच के बच्चो को दो समूह में बांटकर कमजोर बच्चो के साथ उपचारात्मक शिक्षण करके उन्हें मुख्य धारा में ले जाया जाएगा। इसके लिए संदर्शिका में दिए गए कार्य योजना 24 सप्ताह की गतिविधि के अनुसार शिक्षक कार्य का करेंगे। इससे बच्चो के शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन तेजी से होगा। विकास खंड के चार और पांच में पढ़ाने वाले 262 शिक्षको को 6 चक्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में सहयोगी के रूप अकादमिक रिसोर्स पर्सन डॉक्टर संतोष तिवारी, शिवाकांत तिवारी,डॉक्टर राजेश यादव, अमला प्रसाद यादव प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया। इस दौरान तकनीक सहायता वीरेंद्र कुमार यादव, दुर्गा श्रीवास्तव, मोहम्मद सैफी, अखिलेश कुमार, सहित अन्य रहे। प्रशिक्षण में राहुल यादव, लक्ष्मी शंकर, राकेश यादव,लालचंद, अनुराधा मौर्य, विनय पांडेय,संजीव यादव,निर्मला यादव,रु म्मान फात्मा सहित कुल सौ प्रतिभागी उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ