नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। शिवसेना के पूर्व नगरसेवक प्रदीप वेदक के पुत्र कल्पेश वेदक ने सर्विस करते हुए अब तक 5 पुस्तकें लिखी हैं। कल प्रदीप वेदक ने इन पांचों पुस्तकों के संग्रह को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री तथा शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भेंट की।
इस अवसर पर पूर्व शिक्षण समिति अध्यक्ष मंगेश सातमकर उपस्थित रहे। कल्पेश वेदक द्वारा लिखी गई पुस्तकों में से एक पुस्तक उनके पिता प्रदीप वेदक की राजकीय यात्रा तथा एक पुस्तक आतंकवाद पर आधारित है। उद्धव ठाकरे ने कल्पेश वेदक के पुस्तकों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ