जौनपुर: संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तहत हुई कार्यशाला | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तहत हुई कार्यशाला | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय जौनपुर। स्थानीय खंड विकास के सभागार में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह व खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार के संयुक्त तत्वावधान में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान पर प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही के संबंध में ग्राम प्रधानों व ग्राम सचिव के साथ बैठक आहूत की गई जिसमें प्रभारी चिकिसाधिकारी डाक्टर रमेश चंद्रा के द्वारा संचारी रोग फैलने के कारण और उससे बचाव हेतु जानकारी दी तथा उसके रोक थाम पर विस्तार के चर्चा की ग्राम प्रधानो से दस्तक अभियान में सहयोग की अपील की। खंड विकास अधिकारी ने अभियान के दौरान ग्राम प्रधानों से अपने अपने ग्राम स्तर पर साफ सफाई,हाथ धोना,शौचालय की सफाई,दवा का छिड़काव तथा घर से जल निकासी,शुद्ध पेयजल की व्यवस्था,उथले हैंडपंप को लाल रंग से चिन्हित करना और उसका प्रयोग न करने के लिए जागरूक करना,खराब हैंड पंप (इंडियामार्का) की मरम्मत, एवं निरंतर क्रियाशील रखना,पेयजल सोतों संसाधनों से शौचालय की दूरी के उपाय,जलाशयों एवं नालियों की नियमित सफाई,अपशिष्ट रु के हुए पानी तथा मच्छरों के प्रजनन की समस्या को रोकने के लिए गढ्डों का भराव,झाडि़यों का काट छांट कार्य,संक्रमण तथा जलप्रदूषण की उत्तरदाई खुली नालियों को ढकने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। बी एम सी यूनिसेफ अवधेश तिवारी ने अक्तूबर 2022 में अभियान का फीडबैक साझा करते हुए आगामी कार्य योजना के अनुरूप कार्य संपादित करने और बच्चों को नियमित टीकाकरण के महत्त्व के बारे में जानकारी देते हुए विस्तार से बताया। इस अवसर पर चिक्तिसाधिकारी डाक्टर मसूद खान, एडीओ पंचायत लक्ष्मी चंद,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अजय सिंह ,राममिलन यादव ग्राम प्रधान कृपाशंकर राजभर सेराज अहमद पंचायत सचिव मीनारानी, उमेश यादव,सहित सैकड़ों प्रधान सचिव उपस्थित रहे।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | लकी ड्रा आँफर कुछ दिन शेष है | वार्षिक लर्की ड्रा आँफर समारोह का आयो​जन 2 अप्रैल को है | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Advt





*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt




*Admission Open - Session: 2023-24 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ