नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भायंदर पूर्व के इंद्रप्रस्थ कंपलेक्स परिसर में स्थित पंचशील सोसायटी की तरफ से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। शिल्पा देवरुखकर, अशिविनी पवार, लतिका काळे, सुरेखा चाळके, सिंधू सुतार, अमिता राउत, सुवर्णा चव्हान तथा अन्य सहयोगी महिलाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में कड़ी मेहनत किया।
श्रीमती बांदल ताई, अंजली पवार, गुरव ताई, शिल्पा चाळके आदि महिलाओं ने महिला शक्ति का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सराहनीय अभिव्यक्ति की। पंचशील सोसायटी के विश्वास जाधव, दगडु चाळके, आनंद पवार, सहदेव चव्हान, मनोज खैरे, दिगंबर सुतार आज पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग दिया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ