जौनपुर: पुरानी पेंशन को लेकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद के जिला अध्यक्ष राम मूरत यादव के नेतृत्व में एवं समस्त पदाधिकारियों व शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से दिया गया। ज्ञापन में यह कहा गया है कि भारत सरकार के पेंशन मंत्रालय द्वारा दिनांक 3 मार्च 2023 को जारी कार्यालय ज्ञाप(मेमोरेंडम) संख्या 57/05/2021 P PW द्वारा नई अंशदाई पेंशन योजना की अधिसूचना दिनांक 22/12/2003 से पूर्व विज्ञापित पदों/ रिक्तियों के सापेक्ष नियुक्त कर्मियों को दिनांक 1 जनवरी 2004 से पूर्व प्रभावी पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित होने का अवसर प्रदान किया गया है।
केंद्र सरकार के वेतन /पेंशन से संबंधित समस्त प्रक्रियागत आदेश उत्तर प्रदेश में भी समान रूप से लागू होते रहें हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचना दिनांक 28/03/2005 द्वारा नवीन अंशदाई पेंशन योजना दिनांक 1 अप्रैल 2005 से प्रभावी की गई है। अतः भारत सरकार के उपरोक्त कार्यालय मेमोरेंडम दिनांक 3 मार्च 2023 के अनुरूप उत्तर प्रदेश में शासनादेश जारी करने की कृपा करें। जिससे अधिसूचना दिनांक 28 मार्च 2005 से पूर्व अधिसूचित /विज्ञापित रिक्तियों के सापेक्ष नियुक्त समस्त शिक्षकों/कर्मचारियों को दिनांक 1 अप्रैल 2005 से पूर्व प्रभावी पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री संजय मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत पटेल एवं जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला मीडिया प्रभारी विजय श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष निरंजन यादव, जिला संयुक्त मंत्री बृजेश सिंह, इन्दु प्रकाश यादव (जिला मीडिया प्रभारी अटेवा), राजन सिंह, सुधाकर, राजेंद्र सिंह, दिनेश सिंह, विजय यादव, रमाशंकर, महेंद्र, जेपी सिंह, आशीष सिंह, काशी नंदन मिश्रा, रविंद्र प्रताप सिंह, मनोज सिंह, शैलेंद्र पाल, लालचंद, अशोक राव, स्वतंत्र, धर्मेंद्र सिंह, राजेश, राम सिंह बेगम सुनीता विजय नंदिनी विभा सिंह नीलम सिंह सहित तमाम शिक्षक/कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |