जौनपुर: पुलिस लाइन में कार्यरत आरक्षी का निधन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। पुलिस लाइन में कार्यरत सिपाही की ह्मदय गति रु कने से मौत हो गयी जिसकी जानकारी होने पर जहां विभाग में शोक की लहर दौड़ गयी, वहीं परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल विजय शंकर तिवारी 59 वर्ष की पुलिस लाइन में अचानक तबीयत खराब हो गई। आरआई के सहयोग से साथी उन्हें जिला अस्पताल ले गये जहां उनकी मौत हो गई। बताया गया कि मृतक मिर्जापुर जनपद के रहने वाले थे। पुलिस द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को भेज दी गई है। मौत का कारण पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt


नया सबेरा का चैनल JOIN करें