नया सवेरा नेटवर्क
शिया पीजी कॉलेज में कौशल विकास का दिया गया प्रशिक्षण
जौनपुर। मंगवलार को डॉ.अख्तर हसन रिज़वी शिया पीजी कॉलेज में एनएसएस के विशेष शिविर के प्रथम सत्र में जेसीआई की क्षेत्रीय प्रशिक्षिका रु चि गुप्ता के द्वारा युवाओं को कौशल विकास के साथ-साथ समय प्रबंधन और अनुकूलता का प्रशिक्षण दिया गया, जो उनके शैक्षणिक लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायक होगा। शिविर के दूसरे सत्र में कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं ने आश्रय गृह, मीरपुर से बैनर व पोस्टर के साथ शिक्षा जागरूकता रैली निकाली एवं नारे लगाते हुए धरनीधरपुर से होते हुए मीरपुर प्राथमिक पाठशाला पहुंच कर वहां नौनिहालों को नवाचार शिक्षा द्वारा जागरूक किया साथ ही सामाजिक ज्ञान एवं विज्ञान का उत्कृष्ट जवाब देने वाले होनहार नौनिहालों को शिक्षण सामग्री जैसे कॉपी, किताब,पेंसिल इत्यादि देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान पोस्टर स्लोगन द्वारा लोग नौनिहाल जागरूक हुए,जिसमें ''बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'', सब पढ़े-सब बढ़े, शिक्षार्थ आए हैं सेवार्थ हेतु जाएंगे, शिक्षा को अपनाएंगे,देश को आत्मनिर्भर बनाएंगे इत्यादि स्लोगंस थे। प्राथमिक पाठशाला में बच्चों की संख्या एवं शिक्षण व्यवस्था प्रशंसनीय रहा। इस दौरान बच्चों को उत्साहित करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने कहा कि नवाचार शिक्षा जागरूकता से नौनिहाल बनेंगे होनहार। इस मौके पर डॉ.तस्नीम फातिमा, ऋषिकेश यादव, विशाल गुप्ता, इं,सादाब हैदर,मुकेश सिंह, नीति, मंजुलता, सरोज,अंजना, सतीश वैभव,सिमरन, आयुष बोनी सेठ,नेहा,हरेंद्र,अंशुमान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ