लखनऊ: नए सत्र के संस्कृत पाठ्यक्रम पर चर्चा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार को आयोजित गोष्ठी में पूर्व मध्यमा व उत्तर मध्यमा के नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के पाठ्यक्रम निर्धारण व परीक्षा के प्रश्न पत्रों पर चर्चा हुई। परिषद के सचिव आरके तिवारी ने विषय वार पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी साझा की।
संस्कृत भारती न्यास अवध प्रान्त के अध्यक्ष जेपी सिंह की अध्यक्षता में संस्कृत परिषद के शाहमीना रोड कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में प्रदेश के शिक्षक और सदस्य शामिल हुए। सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संस्कृत पाठ्यक्रम को सम्मान जनक स्थान के लिए आभार व्यक्त किया।