उद्धव ठाकरे की रैली के बीच सीएम शिंदे ने की राज ठाकरे से मुलाकात | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • दोनों नेताओं के मुलाकात से राजनीतिक माहौल गर्म 


मुंबई। रविवार को नासिक के मालेगांव में शुरू पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की सभा के बीच अचानक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के निवास स्थान पहुंचे। राज  ठाकरे और शिंदे के अचानक इस मुलाकात के बाद राज्य की सियासत गर्म हो गई है.

राजनीतिक गलियारों में अलग -अलग चर्चाएं शुरू हो गई है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगामी मुंबई मनपा सहित अन्य मनपा और नगरपालिका चुनाव में उध्दव ठाकरे को मात देने के लिए एकनाथ शिंदे मराठी मतदाता को फोड़ने के लिए राज ठाकरे से हाथ मिला  सकते है.


इसलिए उनसे बार -बार मुलाकात कर रहे है.वही मिली जानकारी के अनुसार राज ठाकरे और सीएम शिंदे की मुलाकात राजनीती नहीं बल्कि सदिच्छा भेट थी.राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री को अपने परिवार के साथ स्नेह भोजन में आने का निमंत्रण दिया था. इसके लिए मुख्यमंत्री अपने  परिवार के साथ राज ठाकरे के घर पहुंचे थे.पिछले कुछ दिनों से चल  रही राजनीतिक चर्चा को और अहमियत मिल गई है। दोनों नेताओं के बीच होने वाली  बैठक में वास्तव में क्या चर्चा होगी? इस पर सबका ध्यान है। 

निकट भविष्य में मुंबई मनपा  के चुनाव होने वाले हैं.. क्या इस पर कोई चर्चा होगी? राज ठाकरे ने हाल ही में एक जनसभा में एकनाथ शिंदे की आलोचना की थी। उसके बाद एकनाथ शिंदे  राज ठाकरे के घर लंच के लिए पहुंचे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बैठक में वास्तव में क्या चर्चा होती है।

बता दें की यह पहला मौका नहीं जब एकनाथ शिंदे और राज ठाकरे की मुलाकात हुई है इससे पहले एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस राज ठाकरे से  सात से आठ बार मिल चुके हैं. सीएम शिंदे के घर पहुंचने के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने  उनका फूलों के गुलदस्ते से स्वागत किया है. 


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | लकी ड्रा आँफर कुछ दिन शेष है | वार्षिक लर्की ड्रा आँफर समारोह का आयो​जन 2 अप्रैल को है | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Advt





*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt




*Admission Open - Session: 2023-24 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ