नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। क्षेत्र के श्री गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन जेपी इंटरनेशनल स्कूल परिसर में किया गया। मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी के द्वारा शिविर का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. विनय कुमार त्रिपाठी ने किया। जहां पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी इंदु प्रकाश चतुर्वेदी ने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में बताते हुए सात दिनों तक स्वच्छता अनुशासन शिक्षा आदि पर कार्य करने के विषय में विभिन्न बातें बताई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक खगेंद्र मिश्र, जितेंद्र कुमार सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में रघुवीर महाविद्यालय थलोई भिखारीपुर कला में भी सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हुआ जहां पर स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना का इतिहास लक्ष्य के बारे में जानकारी दी गई तथा अगले सात दिनों तक राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत किए गए कार्यों की उपयोगिता को आत्मसात एवं अधिकृत करने हेतु उत्साहित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ