सीएम योगी ने की काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, बच्चों को बांटी चॉकलेट | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा- अर्चना की। दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अंधेरे में बाबा काल भैरव की आरती उतारी। सीएम योगी ने बाबा विश्वनाथ का दूध और गंगा जल से अभिषेक किया। 

वाराणसी के पुलिस लाइन थाना रतिया में निर्माणाधीन आवासों के निरीक्षण के दौरान वहां इंतजार में खड़े बच्चों को सीएम योगी ने चॉकलेट बांटी। इस दौरान वह बच्चों से बातें भी करते नजर आए। चॉकलेट पाकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में G20 प्रतिनिधियों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने वाराणसी में खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र का निरीक्षण भी किया। शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे सीएम योगी ने कचहरी स्थित सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। 

इसके बाद योगी आज दर्शन करने मंदिर पहुंचे। फिर पुलिस लाइन से राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए। इससे पहले योगी ने शुक्रवार की देर रात वाराणसी के डेवलपमेंट प्राेजेक्ट्स की समीक्षा बैठक की थी। भुल्लनपुर स्थित 34वीं PAC में 8 करोड़ 63 लाख रुपए से बन रहे मल्टी परपज हॉल और थाना रोहनिया में 1 करोड़ 15 लाख की लागत से निर्माणाधीन 32 बेड बैरकों का निरीक्षण किया। PAC कैंपस में छोटे बच्चों को चॉकलेट भी बांटी। साथ में बच्चों को पुचकारते हुए उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछा।


*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ