मौत का मुल्यांकन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भावनानी क भाव
मौत का मुल्यांकन
मैंने भी सोचा हम तो यूं ही जिंदगी
जिए जा रहे हैं बेकार
मौत ज़िन्दगी से हसीन होती है
सहानुभूति साथ सम्मान तारीफ़ की जा रही है
आज एक गरीब की मौत से पता चला
मौत कितनी हसीन होती है
जिससे बारे में बात करना पसंद नहीं था
लोग उसकी तारीफ़ कर रहे थे
कभी दो मिनट उसके पास कोई बैठा ना था
आज लोगों का हुजूम पास बैठा था
किसी ने कभी उसको कोई तोहफा दिया ना था
आज फूल ही फूल दिए जा रहे थे
उसके साथ कोई दो कदम कभी चला ना था
आज काफिला बन चल रहे थे
वह तरस गया था सबके साथ के लिए
आज लोग उसे कंधे पर बिठा ले जा रहे थे
-संकलनकर्ता लेखक - कर विशेषज्ञ स्तंभकार साहित्यकार कानून लेखक चिंतक कवि एडवोकेट किशन सनमुख़दास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Article
Local News
National
Naya Savera
poetry
recent
special article