जौनपुर: पत्नी ने पति पर दर्ज कराया उत्पीड़न का मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। कोतवाली में तैनात पीआरबी 2318 की महिला सिपाही ने अपने पति के द्वारा हो रही प्रताड़ना से परेशान होकर थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज करायी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जनपद की सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी देवेन्द्र गौड के पुत्री की शादी पांच वर्ष पूर्व उक्त थाना क्षेत्र के रामपुर कटराई गांव निवासी वीरबहादुर के पुत्र शर्मानंद गौड से हुई थी। कुछ दिन अपने पति के साथ रहने के बाद पीडि़ता अपने मायके चली गई। मायके से ही 2018 में पीडि़ता का उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन हो गया। अपने मायके से ही पीडि़ता ट्रेनिंग के लिए चली गई। उसी दौरान पुलिस की नौकरी लगने की खबर सुनकर ट्रेनिंग गई महिला के पति हमेशा फोन पर गाली-गलौज करने लगा। ट्रेनिंग करने के पश्चात महिला की जनपद के बदलापुर तहसील में तैनाती हो गई। उस समय उसका पति बदलापुर में आया जाया करता था। आरोप है कि उसी दौरान पत्नी का एटीएम भी साथ ले गया और पेमेंट मिलने पर एटीएम से सारा पैसा निकाल लेता था। पत्नी के मना करने पर पति गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगा। उसी दौरान महिला की पोस्टिंग शाहगंज कोतवाली में पीआरवी 2318 में हो गई। सोमवार को ड्यूटी के दौरान मनबढ़ पति ने ड्यूटी पर जाने से मना कर रहा था। पत्नी के न मानने पर नगर के जेसीज चौराहे पर पत्नी की पिटाई कर दिया। पीडि़ता ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय को दिया। कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर मामले की जांच में जुट गई।