प्रयागराज: टायर फटने से टेंपो पलटा, चार घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नैनी। कोतवाली क्षेत्र के अरैल बांध रोड पर गुरुवार की सुबह एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो सवार दारागंज निवासी नरेश चंद्र वैश्य (63) व अन्य चोर लोग घायल हो गए। सभी अरैल स्थित सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। अचानक टेंपो का पिछला टायर फट गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा।
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)

