जौनपुर: चोरी की योजना बनाते समय पांच गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तीन बाइक व अन्य सामान बरामद
चंदवक जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में स्थानीय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार की देर रात रतनुपुर बाजार से चोरी की योजना बनाते समय पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह निरीक्षक अपराध नागेंद्र प्रसाद सिंह व हमराहियों संग गश्त कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली की पांच अपराधी किस्म के युवक रतनुपुर बाजार में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को दबोच लिया। पूछताछ में अपना नाम अनिल यादव उर्फ फौजी पुत्र प्रमोद यादव, गौरव यादव उर्फ सनी पुत्र पंधारी राम निवासी देवरिया बम्मावन, सर्वेश यादव पुत्र राजकुमार, अभिषेक यादव उर्फ बाबू पुत्र अक्षैबर निवासी गोपालपुर व विशाल यादव पुत्र विजय यादव निवासी बेहड़ा, थाना केराकत बताया। तलाशी में उनके पास से तीन चोरी की बाइक, 8 मोबाइल सेट, 315 बोर का तमंचा व कारतूस, दो अदद लोहे का रॉड, पेचकस,प्लास व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में दर्जनभर से ऊपर मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई कौशल सिंह, एसआई जियाउद्दीन, दिनेश कुमार सिंह,कांस्टेबल विजय दुबे,त्रिलोकी सिंह,सुरेंद्र सिंह व निशांत कुमार सम्मिलित थे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |