आर्केस्ट्रा बार की आड़ में डांस बार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- नवघर पुलिस ने किया 7 आरोपियों को गिरफ्तार
भायंदर। भायंदर पूर्व की नवघर पुलिस ने फाटक रोड स्थित टार्जन आर्केस्ट्रा बार पर छापा मारकर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में बार के कैसियर, मैनेजर तथा ग्राहकों का समावेश है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवघर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे को गुप्त जानकारी मिली कि फाटक रोड स्थित टार्जन बार में आर्केस्ट्रा की आड़ में लड़कियों से डांस कराया जाता है तथा ग्राहकों द्वारा उन पर पैसे की बारिश की जाती है।
वक्त सूचना के बाद पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजकर तहकीकात की तो वहां उपस्थित लड़कियों में एक लड़की नीचे उतर कर डांस कर रही थी। फर्जी ग्राहक ने उसका वीडियो बनाकर पुलिस को सूचित किया। नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई के मार्गदर्शन में पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में बाढ़ के मैनेजर दोरई राज, कैसियर संतोष आनंद शेट्टी तथा ग्राहक रंजीत लालकृष्ण यादव, राकेश महावीर यादव संतु कुमार विराजर यादव, शंकर शुभा बांगेरा भावेश नरेश चव्हाण का समावेश है।