प्रयागराज: राधा-कृष्ण संग खेली फूलों की होली | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। कल्याणगढ़ भजन परिवार की महिला सदस्यों ने मंगलवार को कल्याणी देवी क्षेत्र में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। जिसमें कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। भजन, नृत्य के साथ महिलाओं ने शृंगारिक राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली। कार्यक्रम में नीरा टंडन, मोना भटनागर, कृष्णा गुप्ता, सरिता खत्री, अनीता सिंह, प्रतिमा, सुमन गुप्ता, बीना कपूर, सोनिया, रेखा सेठ, सविता, रेनू, लता, पूनम वार्ष्णेय आदि की उपस्थिति रही।