जौनपुर: घर परिवार के साथ बच्चियों में ऊंची उड़ान की हो चाहत:नेहा मिश्रा | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: घर परिवार के साथ बच्चियों में ऊंची उड़ान की हो चाहत:नेहा मिश्रा | #NayaSaveraNetwork

समारोह को संबोधित करतीं एसडीएम नेहा मिश्रा। 

नया सवेरा नेटवर्क

डॉ.राममनोहर लोहिया महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह संपंन

केराकत जौनपुर। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने कहा कि बच्चियों में घर परिवार के साथ साथ हमेशा ऊंची उड़ान की चाहत होनी चाहिए। कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना कठिन नहीं होता सिर्फ उसको पाने के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ती है। डॉ. राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज के वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रही थीं। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने कहा कि छात्रों के अपेक्षा  छात्राओं की उपस्थिति काफी अधिक होने से यह साबित होता है कि बच्चियों में शिक्षा को लेकर उनके अभिभावकों में काफी जागरूकता बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि देखा जाय तो हर क्षेत्र में महिलाओं ने बेहतर प्रदशर््ान कर अपना नाम रौशन किया है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय में दो  नये स्मार्ट क्लास का फीता काट कर उद्घाटन किया तथा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि जिला याता यात निरीक्षक जीडी शुक्ला ने कहा कि इस महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं ने बहुत ही अच्छे कार्यक्रमों की प्रस्तुति की है वह वास्तव में प्रेरणादायक तो थी ही साथ ही यह साबित कर दिया कि यह महाविद्यालय प्रतिभाओं से भरा हुआ है। ऐसे अवसरों पर लक्ष्य की प्राप्ति हेतु संकल्प करना होगा। छात्र छात्राओं में श्रम व अनुशासन होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि मंजि़ल उन्ही को मिलती है जिनके हौसले बुलंद होते हैं। श्री अंसारी ने इस शेर के साथ छात्र- छात्राओं में जोश भरते हुए कहा कि अंजाम के तल्खी का मत एहसास कर पहले। फूलों की तमन्ना है तो कांटों से उलझ पहले। मंजिल मिलेगी तुझको,मान लें यक़ीनन। कितना कठिन क्यों न हो, राहों से गुजर पहले। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वह विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रतिभावान छात्र -छात्राओं को मेडल, प्रमाण पत्र, डिक्सेनरी, डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ जेपी पाठक ने अतिथियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ अजीत कुमार मिश्र ने अतिथियों को अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह व बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ प्रतिमा सिंह ने किया। इस अवसर पर सामुदायिक चिकित्सा अधीक्षक डॉ श्रवण कुमार यादव, डॉ सूर्जोदय भट्टाचार्य, डॉ शिप्रा राय, डॉ नेहा कन्नौजिया, डॉ  उष्मा यादव, कुसुम कुमारी, मनोज कुमार राय, अजय सिंह, संजय मौर्य, मोहर्रम मंसूरी,मंगला यादव, मनोज कुमार अजीत कुमार यादव व सविता आदि ने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना किया।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | लकी ड्रा आँफर कुछ दिन शेष है | वार्षिक लर्की ड्रा आँफर समारोह का आयो​जन 2 अप्रैल को है | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Advt



*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन




*Admission Open - Session: 2023-24 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ