नया सवेरा नेटवर्क
- IMD ने बताया अगले 3 दिनों का पूर्वानुमान
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी समेत कई राज्यों में अचानक मौसम ने करवट बदली है। दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में हल्की बारिश हुई है, जबकि दिल्ली एनसीआर में ओले भी गिरे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम का क्या हाल रहने वाला है। इस संदर्भ में जानकारी साझा की है।
मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 मार्च, दिन शनिवार को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मराठवाड़ा में बिजली कड़कने और ओलावृष्टि की संभावना जताई।
इसके अलावा 19 मार्च, दिन रविवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 20 मार्च, दिन सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान के लिए अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने बताया कि आज हमने पूरे भारत के लिए येलो अलर्ट और पूर्वी राजस्थान, उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़, विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, तेलंगाना, बंगाल और ओडिशा में ओलावृष्टि और बिजली कड़कने की संभावना है।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ