नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। सामाजिक कार्यों में अग्रणी मीरा भायंदर की जनसेवी संस्था सक्षम फाउंडेशन की ओर से सुरों के रंग अभिजीत के संग कार्यक्रम का आयोजन लता मंगेशकर ऑडिटोरियम, मीरा रोड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों एवं अनाथ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना। सारेगामापा फेम अभिजीत घोषाल ने वरिष्ठ नागरिकों एवं अनाथ बच्चों के साथ नृत्य व संगीत के साथ समा बांध दिया। कार्यक्रम के प्रायोजक जयेश राणा, अनिता बजाज, दीपक सिंघानिया, महीप अग्रवाल एवं बीएनआई टीमवर्क ने सक्षम फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की एवं भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करने का सुझाव दिया। वरिष्ठ नागरिकों ने सक्षम फाउंडेशन को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर संस्था के अनुज सरावगी, सचिन अग्रवाल, सीए अमित अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, पायल वोरा, विक्रांत बैजल,अनुप्रिया नय्यर, विवेक लूनिया, सुबोध बिदावतका, इत्यादि फाउंडेशन के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ