नया सवेरा नेटवर्क
मडि़याहूँ जौनपुर। स्थानीय नगर के खैरु द्दीन गंज वार्ड स्टेशन रोड स्थित मडियाहूँ पीजी कॉलेज में चल रहे पंच दिवसीय रोवर्स/रेंजर्स शिविर के दूसरे दिन ध्वज शिष्टाचार के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एसके पाठक ने सभी शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों एवं कुरीतियों को दूर करने तथा विषम परिस्थितियों में धैर्य ,संयम के साथ संस्कारित और अनुशाषित व्यवहार हेतु प्रेरित किया और निरंतर नित नवीन उचाईयों को प्राप्त करने के लिए आशीर्वचन दिया। प्रभारी डॉ सुजीत कुमार पटेल ने सभी शिविरार्थियों को स्काउटिंग एवं गाइडिंग के नियमों तथा सिद्धांतों को अपने व्यावहारिक जीवन मे आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक एवं काउंसलर मनोज वि·ाकर्मा, आशु सरोज ,निखिल चौरसिया , शालू दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ