नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। सुइथाखुर्द गांव निवासी एक महिला ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव का ही एक दबंग युवक उसके घर में घुसकर महिलाओं को अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। जब उसकी हरकतों का मोबाइल से वीडियो बनाया जाने लगा तो वह भाग निकला। आरोपित युवक गैर जनपद में पुलिस विभाग में तैनात बताया जाता है। गांव निवासी इसरावती पत्नी बाबूलाल गुप्ता का आरोप है कि गांव के ज्ञान सिंह उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। शुक्रवार की सुबह सिर्फ महिलाएं ही घर पर थी, उसी समय ज्ञान सिंह भद्दी भद्दी गालियां देता हुआ उसके घर में घुस आया। वह खुद को पुलिस वाला बताकर जान से मार देने की धमकी देने लगा। उसी समय उसका बेटा अविनाश आ गया। वह मोबाइल में घटना का वीडियो बनाने लगा। जिसे देख आरोपी फरार हो गया।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ