वैद्य मोरेश्वर दत्तात्रय की पांचवीं पुण्यतिथि पर नालासोपारा मेडिकल कॉलेज में व्याख्यान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नालासोपारा। श्री नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कालेज में महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष एवं संस्थापक प्राचार्य परम् पूजनीय स्व. वैदय मोरेश्वर वैद्य सर के पंचम स्मृति पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।
संस्था के सचिव एवं महाविद्यालय के निदेशक डॉ. ओमप्रकाश दुबे, संस्था की विश्वस्त एवं स्त्री रोग प्रसूति तंत्र प्रमुख डॉ. ऋजुता दुबे,महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. हेमलता शेंडे एवं व्याख्यानार्थ उपस्थित प्रमुख वक्ता डॉ. मिलिंद पाटील, डॉ. जयश्री वैद्य, डॉ. तुषार भुवड द्वारा वैद्य सर की प्रतिमा एवं भगवान धन्वंतरि को माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन किया। डॉ. मिलिंद पाटील ने "चरकस्तु चिकित्सिते" इस विषय का शास्त्रोक्त विवेचन किया।
डॉ. जयश्री वैद्य ने "आधुनिक आहार एवं विरूद्ध अन्न" विषय विद्यार्थीयों को बहुत ही सरल शब्दो समझाया l डॉ. तुषार भुवड इन्होंने "Ayurved and contemporary Research methodology" इस विषय पर मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय के प्रथम ,द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने इन व्याख्यानों का लाभ उठाया। कार्यक्रम का संयोजन संहिता विभाग प्रमुख डॉक्टर ज्योती राठी ने किया। डॉ.सर्वेश शर्मा ने इस कार्यक्रम का संचालन किया तथा डॉ. शुभांगी पाटील ने आभार प्रकट किया।
![]() |
Advt |