जौनपुर: सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने मनाया रंगोत्सव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने होली के शुभ अवसर पर नगर के रूहट्टा स्थित वुडलैंड फार्म में "आओ खेले होली, सखियों के संग" कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें सखी टीम ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर, मुंह मीठा कराते हुए रंगों के पर्व होली को मनाया। कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि रंग हमारे जीवन के विभिन्न मनोभावों को दर्शाते हैं और हमें सदा सकारात्मक मनोभावों के साथ आपसी सौहार्द बनाते हुए रंगोत्सव का त्यौहार मनाना चाहिए।
सखी ज्योति कपूर तथा ममता उपाध्याय ने सभी को सुरक्षित तरीके से होली खेलने तथा प्राकृतिक रंगों का उपयोग करते हुए रंगों का आनंद उठाने के लिए प्रेरित किया। सभी सखियों ने होली के गीतों पर थिरकते हुए, रंग गुलाल उड़ाकर तथा विभिन्न प्रकार के रोचक गेम्स में भाग लेकर रंग उत्सव का आनंद उठाया। रोचक गेम्स की विजेता सखी सुजाता जायसवाल, चेतना साहू तथा उमा गुप्ता रही। कार्यक्रम का संचालन सखी अर्चना सिंह ने तथा उपस्थित सभी के प्रति आभार सखी सरला माहेश्वरी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सखी शीला राय, स्वर्णिमा जायसवाल, विजयलक्ष्मी यादव, रजनी साहू, पिंकी जायसवाल सहित उपस्थित सभी शक्तियों ने रंगोत्सव मनाया।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent