जौनपुर: असंतुलित ट्रक ने कई दुकानों को किया क्षतिग्रस्त | #NayaSaveraNetwork
![]() |
असंतुलित होकर दुकान में घुसी ट्रक। |
नया सवेरा नेटवर्क
झपकी आने से हुई घटना, ड्रावइवर व खलासी घायल
मुफ्तीगंज जौनपुर। केराकत थाना के मुफ्तीगंज चौकी अंतर्गत बाजार में असंतुलित ट्रक ने कई दुकानों को बनाया निशाना जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद मिर्जापुर कोटवा मझवानी निवासी ट्रक ड्राइवर किसन धरिकार पुत्र गुलाब धरिकार 22 वर्ष मिर्जापुर से गिट्टी लादकर आजमगढ़ गया था। वहां से ट्रक खाली करके गाड़ी लेकर मिर्जापुर जा रहा था ज्यो ही मुफ्तीगंज पहुंचा था कि उसे झपकी आगई जिससे ट्रक असंतुलित होकर कई दुकानों को क्षति ग्रस्त कर दिया। ट्रक नम्बर यूपी 639655 है। ट्रक ड्राइवर सहित खलासी गोलू पुत्र गुलाब धरिकार वही का निवासी है वह भी घायल है। नुक सान उठाने वाले दुकानदारों में पुखराज सेठ, जगत राय सीमेंट वाले सुरेंद्र अंडा वाले तथा बंगाली मिष्ठान भंडार का अधिक नुकसान हुआ है। मौके पर तत्काल एसआई अनिरु द्ध सिंह व फूल कुमार द्विवेदी जांच पड़ताल में लगे हुए हैं।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |