प्रतापगढ़: जल्द ही प्रकाशित होगी 'सनातन, विज्ञान और हम' पुस्तक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जय प्रकाश तिवारी
प्रतापगढ़। कभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए गणित, सांख्यिकी व समाजकार्य जैसी उत्कृष्ट पुस्तक का लेखन व शिक्षण कार्य कर चुके शांडिल्य इं.दुर्गेश त्रिपाठी ज़ी की नवीन पुस्तक 'सनातन, विज्ञान और हम' का प्रकाशन जल्द ही होगा। इं.दुर्गेश इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक व सोशल वर्क में परास्नातक हैं, और वर्तमान में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज में बतौर समीक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत हैं।
उन्होंने इस पुस्तक में भारतीय सनातन परम्परा को आधुनिक विज्ञान से जोड़ा है।भारतीय आध्यात्मिक-सामाजिक नवचेतना को समर्पित उनके इस नवीन पुस्तक के लिए धर्माचार्यों, संतों, शासन-प्रशासन से जुड़े लोगों ने शुभकामना प्रेषित किया है। इं.दुर्गेश प्रतापगढ़ जनपद के मूल निवासी हैं व सीता राम इं.कॉ.ऐलाही प्रतापगढ़ के प्राचार्य श्री श्याम शंकर त्रिपाठी के सुपुत्र हैं।