जौनपुर: एक सप्ताह न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। तहसील बार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक महामंत्री उदय राज कन्नौजिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तहसील में वादों के का निस्तारण न किये जाने व पुराने मुकदमों व लंबित वादों को मनमानी ढंग से खारिज किये जाने से क्षुब्ध होकर अधिवक्ताओं ने एक सप्ताह तक तहसील के सभी न्यायालयों के न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि अधिकारी व कर्मचारी मनमाने ढंग से विधि विरु द्ध कार्य कर रहे हैं। जो मुकदमें व वाद पुराने हैं उनका निस्तारण के नाम पर मनमाने तरीके से खारिज कर कोटा पूरा किया जा रहा है। संक्रमणीय दर्ज करने की कार्यवाही शासन के आदेश के बावजूद भी नहीं किया जा रहा है। अधिकारी एक सप्ताह तक अपने कार्य व्यवहार में परिवर्तन नहीं किया तो आगामी 23 मार्च को संघ की आवश्यक फिर बैठक होगी। जिसमें अगली रणनीति तय की जायेगी। बैठक में उदयराज कन्नौजिया, नम:नाथ शर्मा, दिनेश पाण्डेय, मान्धाता सिंह, कमला प्रसाद नागर, विक्रान्त सिंह ,महेंद्र राम, सुरेन्द्र राम, विनोद यादव, अशोक यादव, सुरेश राम, उपेन्द्र उपाध्याय एवं अनुपमा शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |