नया सवेरा नेटवर्क
स्वंयक सेवकों ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली
सुजानगंज जौनपुर। रविवार के दिन श्री गौरीशंकर संस्कृत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन शिविर स्थल जेपी इण्टरनेशनल स्कूल में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा प्रार्थना तथा योगाभ्यास से दिनचर्या प्रारम्भ हुई। स्वयंसेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली तथा श्री गौरीशंकर धाम शिव मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान के माध्यम से मंदिर परिसर में सफाई कार्य किया गया। बौद्धिक सत्र मेंें आपदा प्रबन्धन एवं बचाव कार्य विषय पर अपना विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि शिवानन्द चौबे द्वारा स्वयंसेवकों को आपदा के समय किए जाने वाले बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी दी तथा प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए प्राकृतिक सन्तुलन बनाने जीवन को प्रकृति के अनुरूप ढालने तथा प्रकृति के साथ समरस होने की बात की गयी। विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता गिरीश सिंह द्वारा स्वयंसेवकों को जीवन में आने वाली विभिन्न समस्याओं से लड़ने के लिए सतत धैर्य के साथ समुचित विचार कर निर्णय कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किए। कार्यक्रम का प्रारम्भ स्वयं सेविका पुष्पा,संध्या एवं प्रीति के द्वारा सरस्वती बन्दना से हुआ। कार्यक्रम में ज्योति सरोज, मनीषा यादव,आरती यादव,शिम्पी यादव द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। संचालन स्वयं सेविका भूमिका यादव द्वारा किया गया। आभार कार्यक्रम अधिकारी इंदु प्रकाश चतुर्वेदी ने प्रकट किया।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ