नया सवेरा नेटवर्क
जय श्री राम के नारों से क्षेत्र रहा गुंजायमान
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र में राम जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर विश्व हिंदू परिषद एवं उसके सहयोगी संगठनों द्वारा भव्य श्री राम शोभायात्रा निकाली गयी। यात्रा के आगे आगे घुड़सवार, डीजे ,रथ व भारी संख्या में लोग चल रहे थे। यात्रा पंचायत भवन नगौली से निकलकर सुजानगंज स्थित बेलवार तिराहे से होते हुए चिरैया मोड़ (सरदार बल्लभ भाई पटेल तिराहा) से पुरानी बाजार राधा कृष्ण मंदिर ,बालवरगंज बाजार होते हुए मुख्य चौराहे पर समाप्त हुई। यात्रा में भारत माता की जय, जय श्री राम, हिंदू हिंदू एक रहे भेदभाव को नहीं सहे आदि नारे लगाए जा रहे थे। यात्रा का शुभारंभ नन्हे बनवासी ने दीप प्रज्वलित कर श्री राम आरती से किया। इस अवसर पर वि·ा हिंदू परिषद के स्थानीय इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बजरंग दल संयोजक अवधेश मौर्य, धर्म जागरण प्रमुख सुरेश पांडे समरसता प्रमुख सौरभ मिश्र,आलोक सिंह, संजय सरोज,छोटेलाल सरोज,उदय प्रताप सिंह व गोरक्षा प्रमुख उदय राज सिंह,विजय प्रताप सिंह,सुरेश पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ