जौनपुर: सामाजिक जागरुकता की पहल से जागृत होगी चेतना:डॉ.अशोक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सामाजिक जागरुकता-एक पहल मुहिम का हुआ शुभारंभ
बदलापुर जौनपुर। समाज में जागरूकता के अभाव मे फैली कुरुतियो के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने तथा सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओ का लाभ गरीबों को दिलाने तथा उन योजनाओ से उन्हे परिचित कराने के दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ा विद्यालय के स्वयंसेवक जो कि राष्ट्रीय एकता शिविर 2021 में बरेली तथा 2022 में अहमदाबाद में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके बृजमोहन गुप्ता के द्वारा सामाजिक जागरु कता - एक पहल मुहिम का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉ अशोक श्रोती ( क्षेत्रीय निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ रीजन) ने शुभकामना संदेश के माध्यम से कहा कि बृजमोहन गुप्ता के द्वारा चलाई जाने वाली मुहिम सामाजिक जागरु कता - एक पहल से समाज में व्याप्त कुप्रथा के विरु द्ध एक नई चेतना जागृत होगी। विशिष्ट अतिथि डॉ. संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि आज भी कुछ लोग ऐसे है जो पात्र तो है लेकिन उन्हे सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओ से परिचित नहीं होने के कारण जागरु कता के अभाव में उसका लाभ नही ले पा रहे हैं। सामाजिक जागरु कता - एक पहल के अंतर्गत उनके बीच जाकर स्वयंसेवक योजनाओ की जानकारी देने के साथ ही उसका लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे। डॉ. पवन कुमार सिंह, डॉ जोरावर सिंह, सुश्री तमन्ना नाज, डॉ दिलीप जायसवाल ने अभियान के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक जागरु कता - एक पहल के अंतर्गत स्वयंसेवक पूरे जनपद में अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता, पर्यावरण, जल बचाओ व समाज में व्याप्त कुरु तियों- दहेज प्रथा, छुआछूत के विरु द्ध जागरु क करने का काम करेंगे जिससे समाज में एक महत्वपूर्ण बदलाव होने के साथ सुंदर राष्ट्र का निर्माण होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मुमताज अहमद अंसारी ने तथा संचालन बृजमोहन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर डॉ अशेष उपाध्याय, डॉ ब्राजेश मिश्रा, सत्यम मौर्या, शुभम पांडेय, धीरज, शिवानी यादव, प्रिया, प्रिन्सी मिश्रा आदि मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |