संगोष्ठी में भाग लेते अतिथिगण। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज तालीमाबाद सबरहद शाहगंज ज्में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर के बैनर तले ''शहीद दिवस ''पर एक संगोष्ठी का आयोजन गुरूवार को किया गया। जिसकी अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य और विशिष्ट वक्ता सूर्य प्रकाश यादव ने शहीदों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए शहीदों को याद करने के लिए कहा जो इस देश के लिए अपने कुर्बानी दे दिए। सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु आदि लोगों अपने जीवन में याद रखने की घोषणा की और कहा कि हम उन्हीं की तरह अपने देश की रक्षा करें तभी हमारा देश आगे बढ़ सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनामिका पांडे, ओम प्रकाश चौरसिया, अब्दुर्रहमान श्रीमती गीता यादव, सुनीता यादव, खुशर््ाीद हसन खान, रियाज अहमद, आकांक्षा सिंह, वृंदा सेठ रेशमा, करीना उजाला राव, आंचल सिंह, अल्फिया, अम्बर खातून आदि लोग मौजूद रहे।
Advt |
Advt |
0 टिप्पणियाँ