प्रयागराज: लाखों के जेवरात के साथ चार गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
झूंसी। पुलिस ने सोमवार को क्षेत्र में हुई तीन चोरियों का खुलासा किया। पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर पुलिस ने कछार से लाखों के जेवरात, नगदी व घरेलू सामान बरामद कर सभी को जेल भेज दिया।
झूंसी इंस्पेक्टर वैभव सिंह ने बताया कि छह मार्च की रात सरायतकी में एक कपड़ा व्यापारी के सूने मकान का ताला तोड़ चोर लाखों के जेवरात व नगदी के साथ घरेलू सामान उठा ले गए थे। पास में लगे सीसीटीवी में चारों का हुलिया कैद हो गया था।
सोमवार को कछार से चौकी इंचार्ज छतनाग नवीन सिंह, दरोगा धर्मेंद्र यादव, सचिन गुप्ता, अभय ने घेराबंदी कर सरायतकी निवासी धीरेंद्र यादव उर्फ बीरू, अजित यादव उर्फ जल्ले, छिबैया के लल्ला यादव, नैका निवासी विकास यादव उर्फ ननके को गिफ्तार कर आठ लाख के जेवरात, 4800 रुपये, पांच सिलेंडर बरामद कर लिए। सभी आरोपी स्मैक के आदी हैं और नशे के लिए ही चोरियां करते थे।