जौनपुर: डीएम की अध्यक्षता में जनपदीय टास्क फोर्स की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गलत रिपोर्टिंग पर दो कर्मचारियों के वेतन रोकने का आदेश
जौनपुर। डीएम अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में जनपदीय टास्क फोर्स एवं निपुण भारत से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक में कायाकल्प से संबंधित प्रगति, निपुण भारत से संबंधित प्रगति पर खंड शिक्षा अधिकारी से समीक्षा। डीबीटी में अवशेष आधार कार्ड बनाने की समीक्षा मध्यान भोजन की समीक्षा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के संतृप्ति करण एवं पठन-पाठन की समीक्षा की गई। बैठक में रामपुर विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी महाराजगंज विकासखंड के एआरपी एवं धर्मापुर विकासखंड की शिक्षिका द्वारा अपने किए गए नवाचार का प्रदशर््ान पीपीटी के माध्यम से किया गया। पीपीटी मे गलत रिपोर्टिंग और वाजिब जवाब न दे पाने के कारण जिला समन्वयक प्रशिक्षण शोभा तिवारी ,जिला समन्वयक निर्माण रजा हसन और एसआरजी अखिलेश सिंह के दो दिन का वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुये उनके नवीनीकरण प्रतिवेदन में उल्लेख के लिये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल के धन्यवाद के साथ बैठक समाप्त हुयी। सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी सभी जिला समन्वयक सभी डीटीएफ एवं बीटीएफ के सदस्य तथा एसआरजी उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |