जौनपुर: धर्मगुरुओं के साथ शांति समिति की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
![]() |
शांति समिति की बैठक में बोलते खेतासराय एसओ। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पवित्र माह रमजान व नवरात्र को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। ऐसे में जिले के सभी थानाध्यक्षों व एसडीएम सीओ को ये निर्देश दिया गया है कि सभी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाये जो भी कानून हाथ में लेने का काम करे उसके विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये। इसी कड़ी में
खेतासराय संवाददाता के अनुसार नवरात्रि और रमजान पर्व को लेकर थानाध्यक्ष यजुवेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को धर्मगुरु ओं के साथ शांति समिति की बैठक की। उन्होंने त्योहार को आपसी भाईचारा के साथ मनाए जाने की लोगों से अपील की। कहा कि अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। धर्मगुरु ओं ने त्योहार पर साफ सफाई, पानी और बिजली की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की। बैठक में पूर्व चेयरमैन वसीम अहमद, जगदम्बा प्रसाद पांडेय, धर्मचंद्र गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, सैयद ताहिर, अनिल प्रजापति, ब्राजेश पांडेय, विक्की गुप्ता, बलिहारी राजभर उपस्थित रहे।
धर्मापुर संवाददाता के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना परिसर में मंगलवार को नवरात्र व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम केराकत नेहा मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। सीओ केराकत गौरव शर्मा ने सभी लोगों से त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। साथ ही कहा कि कोई नई परंपरा नहीं होगी। सदस्यों ने त्योहारों के दौरान साफ सफाई व बिजली व्यवस्था चुस्त दुरु स्त रखने की बात कही। बैठक में एसओ देवानंद रजक, व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मुहम्मद इकराम अंसारी, श्यामबिहारी यादव, सुजीत जायसवाल, आतिश सोनकर, तौफीक अहमद, नजमी अरशद, अमीक अंसारी, अरु ण चौबे आदि उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |