लखनऊ: वायु सेना अफसर फाइटर कंट्रोलर बैज से सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। फाइटर कंट्रोलर कोर्स के समापन पर वायु सेना स्टेशन मेमौरा में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्नातक अफसरों को फाइटर कंट्रोलर बैज से सम्मानित किया गया। वायु रक्षा कॉलेज (फाइटर कंट्रोलर की मातृ संस्था) में कोर्स का शुभारंभ इस वर्ष दो जनवरी को हुआ था जिसमें 13 वायु सेना अफसरों को प्रशिक्षित किया गया।
एयर वाइस मार्शल जेएस मान, मध्य वायु कमान मुख्यालय के वायु रक्षा कमांडर ने उत्कृष्टता प्राप्त प्रशिक्षु अफसरों को ट्राफी व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। फ्लाइंग ऑफिसर मृदुल दुबे को सबसे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान मिला।
उन्हें ‘वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ, मध्य वायु कमान रोलिंग शील्ड से नवाजा गया। इस मौके पर एयर वाइस मार्शल ने वायु आपरेशनों के दौरान फाइटर कंट्रोलर अफसरों की जटिल भूमिका की ओर ध्यान आकर्षित किया। साथ ही वायु आपरेशनों के चुनौतीपूर्ण परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें तकनीकी विकास के साथ तालमेल बनाकर आगे बढ़ने और अपने व्यवसायिक ज्ञान के स्तर को निरंतर बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
![]() |
विज्ञापन |