प्रयागराज: बजट के लिए मंत्री नंदी ने सीएम का जताया आभार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पांच कालीदास मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उत्तर प्रदेश के अब तक के सबसे ऐतिहासिक, सर्वसमावेशी एवं कल्याणकारी बजट के लिए आभार व्यक्त किया। कहा कि बजट से प्रदेश के विकास को गति मिलेगी।
इससे किसानों, गरीबों, नौजवानों, महिलाओं, युवाओं के साथ ही उद्यमियों के हितों की पूर्ति हो सकेगी और प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा। मंत्री नंदी ने होली की शुभकामनाएं दी और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के सफल आयोजन के साथ ही 33.50 लाख करोड़ के प्राप्त निवेश प्रस्ताव के लिए भी मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी।