मुंबई: उत्तर भारतीय मजदूर का सिर फोड़ने वाले गाला मालिक के खिलाफ मामला दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नालासोपारा। पेल्हार पुलिस ने रामभवन रामलोचन यादव नामक एक दिहाड़ी मजदूर की शिकायत पर एक गाला मालिक के खिलाफ गाली गलौज देने तथा पत्थर मारकर सिर फोड़ने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिहाड़ी पर मजदूरी करने वाले राम भवन यादव तथा उसके एक साथी मजदूर को, मखदूम शेख नामक एक व्यक्ति काम कराने के लिए 4 मार्च को सोपारा फाटा के पास माइकल कंपाउंड ले गया था।
शाम को गाला मालिक यह कहते हुए दोनों मजदूरों को गालियां देने लगा कि उन लोगों ने काम बहुत कम किया है। यादव ने जब गाली का विरोध किया तो उसने पास रखे पत्थर से यादव के सिर पर प्रहार कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 324 ,504 ,506 के तहत मामला दर्ज किया है।