जौनपुर: वाहनों की टक्कर में चार घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के लखनऊ बलिया राजमार्ग स्थित एकडला मोड़ के पास ट्रक और कार में हुई टक्कर से आटो रिक्शा पर सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घटना के बाद तीनों वाहन चालक मौके से फरार हो गये। जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक और कार में भिड़न्त हो गयी,इसी दौरान शाहगंज की तरफ सवारी लेकर जा रहा आटो रिक्शा कार में टकरा गया जिसमे आटो रिक्शा में सवार आजमगढ़ जनपद के पवई थाना क्षेत्र के बागबहार निवासी रामजनक, बेइला देवी बागबहार तथा गुलरा निवासी जियालाल व उसकी पत्नी सिंगारी घायल हो गयी। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि सभी सवार मामूली रूप से चुटिहल है। कार व ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
Advt |