जौनपुर: मांगो को लेकर रसोईयों ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
![]() |
खंड शिक्षाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे रसोईये। |
नया सवेरा नेटवर्क
नियमित कर्मचारी बनाये जाने सहित की गई कई मांगे
जौनपुर। बीआरसी बक्शा पर शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर रसोईयों ने प्रदर्शन किया और संबंधित ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा। बीईओ द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद सभी रसोईये वापस लौटे। गौरतलब हो कि शासन द्वारा प्रत्येक विद्यालय में बच्चों के भोजन व्यवस्था का संचालन करने के लिए रसोईये तैनात हैं जो प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से अपरांह 2 बजे तक विद्यालय पर कार्यरत रहते हैं और सरकार द्वारा उन्हें मानदेय दिया जाता है। रसोईयों का कहना है कि न तो उन्हें समय से मानदेय मिलता है और न ही उनका मानदेय बढ़ाया जा रहा है साथ ही उनकी यह भी मांग है कि उन्हें नियमित कर्मचारी बना दिया जाये। इसी क्रम में शुक्रवार को बीआरसी बक्शा पर विकास खंड के अधिकांश रसोइये एकत्र हुए और खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और संबंधित ज्ञापन भी सौंपा जिसमें प्रत्येक माह समय से मानदेय भुगतान के साथ ही कार्य के अनुसार मानदेय बढ़ाने एवं उन्हें नियमित कर्मचारी बनाये जाने की मांग की गई है। मौके पर मौजूद खंड शिक्षाधिकारी उदयभान कुश्वाहा ने उनका मांगपत्र उच्चाधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया और सभी रसोईये वापस काम पर लौट गये। इस मौके पर शीला पाल, रेनू गुप्ता, अच्छे खरवार, रामलाल खरवार, शेषनाथ पाल, इंद्रिका पाल, ऊषा शर्मा, चांद तारा, पारो प्रजापति, जड़ावती शर्मा, गीता शर्मा, श्रीकांत शुक्ल, शारदा, हरारा, शनि बिंद,रामजीत बिंद, अनीता गौंड़, चौधरी प्रजापति, श्रीराम कन्नौजिया, प्रेमा गौतम, शांति, गुलाबी देवी, पुदीना, कौशिल्या, सुशीला चौहान समेत लगभग चार दर्जन रसोइये मौजूद रहे।
![]() |
Advt |