नेपाल में मादक पदार्थ मामले में भारतीय और तीन अन्य गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
काठमांडू। नेपाल पुलिस ने देश के दो अलग-अलग स्थानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी कर एक भारतीय समेत कम से कम चार लोगों के पास से मादक पदार्थ जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। नेपाल पुलिस के समाचार बुलेटिन के मुताबिक, बिहार के मोतीहारी नगर के निवासी विक्की कुमार चौहान और उसके 17 वर्षीय साथी के पास से मकवानपुर जिले में 4.6 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, यह मादक पदार्थ उस ऑटो रिक्शा की जांच के दौरान मिला जिसमें वे सवार थे। एक अन्य घटना में पुलिस ने पारसा जिले में एक अन्य ऑटो रिक्शा की तलाशी के दौरान 18 और 15 साल के दो लड़कों के पास से 15 किलोग्राम गांजा बरामद किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।