जौनपुर: भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं:सीमा द्विवेदी | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं:सीमा द्विवेदी | #NayaSaveraNetwork
बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करतीं राज्यसभा सांसद।

नया सवेरा नेटवर्क

राज्यसभा सांसद ने राजधानी बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर से लखनऊ तक फिर लखनऊ से जौनपुर तक चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा का राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने स्थानीय रोडवेज परिसर से हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया। साथ ही रोडवेज परिसर में सांसद निधि से लगे हाईमास्क लाइट का लोकार्पण किया। उक्त बस यात्रियों की सुविधा को देखते हुए प्रतिदिन चलाई जाएगी। उद्घाटन समारोह के दौरान राज्य सभा सांसद श्रीमती द्विवेदी ने कहाकि भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। जनता से जो वायदे किए हैं, उन्हें पूरा करके भाजपा ने दिखाया है। चाहे केंद्र हो या प्रदेश की सरकार। यही कारण है कि आज बीजेपी सरकार से हर आयु वर्ग खुश है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने इस रोडवेज परिसर को 5 नई बसें और  यूपी में हर बस डिपो को सुंदरीकरण करने के लिए 100 करोड़ रु पए भी दिए। उन्होंने बस डिपो को मूल व्यवस्था जैसे रोडवेज परिसर का बाउंड्री वॉल, कर्मचारी के बैठने का भवन आदि सुंदरीकरण करवाने का आ·ाासन भी दिया। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह (फंटू)ने कहा कि इस बस का संचालन शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सीबी राम ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस बस सुबह नौ बजे मुंगराबादशाहपुर से रवाना होगी । पुन: लखनऊ से चार बजे फिर मुंगरा बादशाहपुर के लिए रवाना होगी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस बस का संचालन शुरू किया गया है इस बस का किराया समान बस से दस प्रतिशत अधिक होगा। रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय सरोज ने आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर परमनोज द्विवेदी, थाना प्रभारी विवेक तिवारी, पूर्व उप ब्लाक प्रमुख जितेन बहादुर सिंह, सभासद आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू), उमाशंकर गुप्ता, शिव प्रसाद गुप्ता (बबलू), सौरभ जायसवाल, सूर्य लाल जायसवाल, रंजीत गुप्ता ,संतोष गुप्ता ,नीलम गुप्ता, विनय सिंह, पिंटू सिंह, ज्योति वि·ाकर्मा, रोहन पांडे, पृथ्वी पाल,कौशल,महेंद्र कनौजिया, जितेन सरोज, अशोक मौर्य,धर्मेंद्र सिंह, भरत तिवारी व राहुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*Mount Literaa Zee School | Great School. Great Future Jaunpur | Learning Today for A Better Tomorrow | Admissions Open 2023-24 NURSERY to GRADE XII | 7311171181, 82, 83, 87 | mlzs.jaunpur@mountlitera.com | www.mlzsjaunpur.com | Facebook : Mount Litera Zee School Jaunpur | Instagram : mountlierazeeschool_jaunpur | Jaunpur-Prayagraj Highway, Fatehganj, Jaunpur - 222132 | NayaSaveraNetwork*
Advt




*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ