जौनपुर: भावी प्रत्याशी नितीश सिंह रिक्की द्वारा आयोजित किया गया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
इस नि:शुल्क जांच शिविर में भारी संख्या में हुआ आंखों का इलाज
जौनपुर। सिरकोनी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गद्दीपुर प्रथम (अहियाई) पर शुक्रवार को नगर पंचायत कजगांव के अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी नितीश सिंह रिक्की के सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में कुशल एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों के आंखों की जांच की गई। जिसमें आये हुए काफी संख्या में लोगों की आखों की जांच कर दवाएं दी गर्इं। इस मौके पर श्री सिंह ने बताया कि आयुष्मान कार्ड एवं अन्तयोदय कार्ड धारकों का ऑपरेशन फेको विधि द्वारा नि:शुल्क किया गया एवं ऑपरेशन वाले मरीजों को दवा एवं काला चश्मा भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। उन्होंने यह भी बताया कि आयुष्मान कार्ड न होने पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन मात्र पांच हजार रूपये में लेंस प्रत्यारोपण किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि मोतियाबिंद का एक मात्र इलाज ऑपरेशन है। ऑपरेशन में गर्मी सर्दी का कोई असर नहीं होता है। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि अगर कजगांव नगर पंचायत क्षेत्र की जनता सेवा का मौका देगी तो उनके सुख सुविधाओं का ध्यान देने के साथ साथ उनके हर कार्यों में कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करने की कोशिश करूंगा। कहा कि इस तरह के आयोजन जनता की सुविधाओं के लिए किये जायेगें। कहा कि जनता को पूरी तरह से आश्वस्त कर रहा हूं कि हमारी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होगा।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |